RSCIT Kya Hai – RSCIT Course Details in Hindi 2025 | RSCIT Full Form, Fees, Syllabus, Duration

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

RSCIT full form in Hindi: अगर आप एक स्टूडेंट है तो बहुत से बड़े लोगो ने आप को बोला होगा की आरएससीआईटी कोर्स(RSCIT Kya Hai) करले इससे आपको राजस्थान सरकारी नोकरी में काम आएगा और प्राइवेट जॉब में भी बेसिक कंप्यूटर ज्ञान होना आवश्यक है RSCIT Course से आपको कंप्यूटर ज्ञान हो जायेगा जिससे आपको कही पर भी परेशानी नही होगी आज इस पोस्ट में RSCIT क्या है, RSCIT Full Form इसकी फीस, सिलेबस, योग्यता और इसका उपयोग कहाँ होता है? RSCIT कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी सरल भाषा में बताएंगे।

RSCIT Course Ka Full Form

RSCIT का पूरा नाम Rajasthan State Certificate in Information Technology है, हिंदी में इसका अर्थ राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी होता है। यह आपको कंप्यूटर का प्रारभिक ज्ञान देता है और सरकारी जॉब में मागा जाता है।

RKCL का पूरा नाम  राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) होता है।

Read More : PTET कोर्स क्या है और कैसे करें – PTET Full Form in Hindi 2025

BSTC कोर्स क्या है और कैसे करें – BSTC Full Form in Hindi 2025

Rajasthan Free RSCIT Course Merit List 2025: राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स मेरिट लिस्ट जारी, यहां से करें चेक

आरएससीआईटी की आधिकारिक वेबसाइट | RSCIT/RKCL Official Website

आरएससीआईटी की आधिकारिक वेबसाइट है –  https://rkcl.vmou.ac.in/

जहा आप को कोर्स से जुडी जानकारी और एडमिशन, पाठ्यक्रम, परीक्षा से संबंधित सुचना से उपडेट करवाया जाता है.

RSCIT Kya Hai? (What is RSCIT in Hindi)

RSCIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology) एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है, जो सरकारी जॉब्स में और प्राइवेट जॉब्स में माँगा जाता है इसे VMOU (Vardhman Mahaveer Open University, Kota) और Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) दोनों सस्थान मिलकर चलाती है। इसका मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी (Basic Computer Knowledge) देना है ताकि वे डिजिटल इंडिया मिशन का हिस्सा बन सकें।

सीधे शब्दों में कहें तो — RSCIT करने से आप कंप्यूटर चलाना सीख जाते है, जिससे आपको कंप्यूटर का प्रारभिक ज्ञान हो जाता है।

RSCIT Kya Hai – RSCIT Course Details in Hindi 2025 | RSCIT Full Form, Fees, Syllabus, Duration
RSCIT Kaise Kare

RSCIT Course क्यों किया जाता है?

आरएससीआईटी कोर्स करने से आप को भविष्य में गवर्मेंट जॉब्स और प्राइवेट जॉब्स में बेसिक नोलेज मागते है उसके लिए आपको पास में दिखने के लिए एक सर्टिफिकेट मिल जाता है और ये राजस्थान सरकार के द्वारा करवाया जाता है, इसमें आप कंप्यूटर के बारे में बेसिक ज्ञान हो जाता है इसमें आप कंप्यूटर में वर्ड प्रेस और एक्सेल का कार्य कर सकते है.

RSCIT Course Duration (अवधि)

RSCIT कोर्स की अवधि 3 महीने (132 घंटे) की होती है, जिसमें

  • 66 घंटे थ्योरी क्लास
  • 66 घंटे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल होती है।

RSCIT Course Fees (फीस)

RSCIT कोर्स की फीस लगभग ₹3350 से ₹3700 के बीच होती है।
अगर आप किसी सरकारी स्कूल या कॉलेज से करते हैं तो फीस थोड़ी कम भी हो सकती है।

RSCIT Course Syllabus (सिलेबस)

RSCIT सिलेबस में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से लेकर इंटरनेट और डिजिटल पेमेंट तक सभी टॉपिक शामिल होते हैं।

विषयमुख्य टॉपिक
कंप्यूटर की जानकारीBasic Concepts, Hardware & Software
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows, File & Folder Management
इंटरनेट का उपयोगEmail, Google Search, Online Services
MS OfficeWord, Excel, PowerPoint
डिजिटल पेमेंटBHIM, UPI, Paytm, Net Banking
साइबर सुरक्षाPassword, Online Safety, Data Privacy

RSCIT Course Eligibility (योग्यता)

  • न्यूनतम योग्यता: 10वीं पास (Secondary Education)
  • उम्र सीमा: कोई निश्चित आयु सीमा नहीं
  • राजस्थान के निवासी इस कोर्स को प्राथमिकता से कर सकते हैं।

RSCIT Course Ka Registration Kaise Kare?

आप RSCIT कोर्स के लिए दो तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

1. Online Registration (RKCL Website से)

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://rkcl.vmou.ac.in/ पर जाएं
  • होम पेज पर “Student Admission” सेक्शन में जाएं
  • RSCIT फॉर्म में मागी गई आवश्यक जानकारी भरें और केंद्र का चयन करें
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस भरें

2. Offline Registration

आपके नज़दीकी RKCL Authorized Center में जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहां से RSCIT का फॉर्म मांग कर भरे और फीस जमा करवानी है।

RSCIT Certificate Kaise Milta Hai?

RSCIT Certificate लेने के लिए सबसे पहले आपको RSCIT परीक्षा को देना होगा जो VMOU द्वारा आयोजित करवाई जाती है, इसमें आपका 70 अंक का ऑनलाइन पेपर और 30 अंक का इंटरनल (प्रैक्टिकल) होता है। आरएससीआईटी परीक्षा को पास करने के लिए 100 अंक में से लगभग 38 अंक या 40% लाना अनिवार्य है इसके बाद में आप rscit center या vmou की ऑफिसियल वेबसाइट से RSCIT Certificate पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।

RSCIT Course Ke Fayde (Benefits)

  • सरकारी नौकरियों में कंप्यूटर योग्यता के रूप में मान्य
  • Online Services (E-Mitra, CSC, Digital Payments) चलाने की योग्यता
  • टाइपिंग, Excel और Office Work के लिए बेसिक ट्रेनिंग
  • Digital India Mission में योगदान

RSCIT कोर्स से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

लिंकविवरण
आधिकारिक वेबसाइटrkcl.vmou.ac.in
RSCIT प्रमाण-पत्र भारत सरकार के NAD Digilocker पोर्टल से डाउनलोड करेंdigilocker.gov.in

RSCIT क्या है – FAQs

क्या RSCIT कोर्स सरकारी नौकरी के लिए जरूरी है?

हाँ, राजस्थान में कई सरकारी नौकरियों जैसे LDC, Clerk, Patwari, Junior Assistant आदि में RSCIT Certificate अनिवार्य होता है।

Rscit कोर्स की फीस क्या है?

RSCIT कोर्स की फीस लगभग ₹2550 से ₹3300 के बीच होती है। फीस RKCL अधिकृत केंद्र पर निर्भर करती है।

RKCl का मतलब क्या होता है?

RKCL का पूरा नाम Rajasthan knowledge Corporation Ltd है, जो की RSCIT कोर्स करवाता है।

लड़कियों के लिए आरएस सीआईटी फ्री है?

राजस्थान में मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना में लडकियों और महिलायों को कंप्यूटर ज्ञान देने के लिए फ्री में RSCIT कोर्स करवाया जाता है।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

1 thought on “RSCIT Kya Hai – RSCIT Course Details in Hindi 2025 | RSCIT Full Form, Fees, Syllabus, Duration”

Leave a Comment