O Level क्या है? और कैसे करें –O Level Full Form in Hindi 2025

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

O Level Course: आपने बहुत से स्टूडेंट और लोगो को Computer Course के बारे में बात करते हुए सुना होगा जिसमे सबसे लोगप्रिय ओ लेवल(O Level Full Form in Hindi) का नाम भी सुना होगा अगर आप भी एक कंप्यूटर की फील्ड में करियर बनाने का सोच रहे है तो ओ लेवल सबसे अच्छा डिप्लोमा साबित हो सकता है O Level एक कंप्यूटर डिप्लोमा है जो पुरे भारत में कोई भी कर सकता है इसे NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) के द्वारा करवाया जाता है इसकी अवधि एक साल की होती है इसमें ६-6 महीने के दो सेमेस्टर करवाये जाते है इसके लिए आपको 10वी और 12वी पास होना अनिवार्य है।

इस पोस्ट में आपको O Level Kya Hai, O Level Course Kaise Kare, Eligibility, Fees, Syllabus, Career Options और Salary कितनी मिलती है। O Level Full Form in Hindi और जॉब कहाँ मिलती है—तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ आपको A-to-Z आसान भाषा में पूरी जानकारी मिलेगी।

O Level Full Form in Hindi

O Level का पूरा नाम Ordinary Level है इसका हिंदी में मतलब आर्डिनरी लेवल होता है, यानी ये एक Foundation Level कंप्यूटर प्रोग्राम है। जो आप कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग भाषा सिखने में मदद करता है और सरकारी और प्राइवेट जॉब में काम आता है।

Read more : RSCIT Kya Hai – RSCIT Course Details in Hindi 2025 | RSCIT Full Form, Fees, Syllabus, Duration

ओ लेवल की आधिकारिक वेबसाइट | O Level Official Website

बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट है – https://student.nielit.gov.in/

इस ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको कोर्स से जुडी जानकारी और एडमिशन, पाठ्यक्रम, परीक्षा से संबंधित सुचना से उपडेट करवाया जाता है.

O Level क्या है? ( What is O Level ? )

O Level एक सरकारी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है जो आप को कंप्यूटर का बेसिक से एडवांस लेवल का सिखाया जाता है, जिसे NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) द्वारा चलाया जाता है।
यह कोर्स 1 साल का होता है और उन छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है जो IT, कंप्यूटर, डाटा एंट्री, प्रोग्रामिंग या सरकारी नौकरियों में जाना चाहते हैं।

👉 इसे आप Basic to Advance कंप्यूटर कोर्स भी कह सकते हैं।

O Level क्या है? और कैसे करें –O Level Full Form in Hindi 2025
O Level Kya Hai | O Level Course Information in Hindi

O Level Course कौन कर सकता है? (Eligibility)

अगर आपको ही ओ लेवल कोर्स करना चाहते है तो आपको निचे दिए योग्यता को पूरा करना होगा :

  • 12th Pass विद्यार्थी
  • ITI, Diploma वाले उम्मीदवार
  • कोई भी ग्रेजुएट छात्र
  • Working Professionals जो कंप्यूटर सीखना चाहते हैं

👉 इसमें maximum age limit नहीं होती, कोई भी कर सकता है।

O Level Course Duration (कितने महीने का होता है?)

O Level कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती है जो दो सेमेस्टर करवाए जाते है जिसमे प्रैक्टिकल + प्रोजेक्ट वर्क शामिल होते है इसमें आपको Online Exam + Practical Exam देंते होते है.

O Level Course Syllabus (2025 Updated)

O Level के Syllabus को इस तरह बनाया गया है कि विद्यार्थी Basic से लेकर Advance IT Skills सीख सके।

पहला सेमेस्टर

  • IT Tools and Network Basics
  • Web Designing & HTML
  • Python Programming
  • Database Technology

दूसरा सेमेस्टर

  • IOT (Internet of Things) Concepts
  • Open Office Tools
  • Multimedia & Animation Basics
  • Project Work

👉 इसमें Web Designing + Python + Database + Project का मजबूत बेस बन जाता है।

O Level Course Fees (Private / Govt Institute)

  • Government Institute: ₹6,000 – ₹10,000
  • Private Institute: ₹12,000 – ₹25,000
  • Direct Exam Fees (अगर खुद फॉर्म भरें): ₹750 – ₹1,000 प्रति पेपर

O Level Exam Pattern (कैसा होता है?)

NIELIT O Level Exam साल में 2 बार होता है:

  • January Session
  • July Session

Exam Type:

  • Online MCQ
  • Practical Exam
  • Project Submission

O Level के फायदे (Benefits)

O Level कोर्स करने के बहुत लाभ हैं, खासकर अगर आप IT या सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं।

✔ सरकारी नौकरियों में मान्यता

  • SSC
  • State Level IT Posts
  • Computer Operator
  • Data Entry Operator
  • Technical Assistant

बहुत सारी सरकारी पोस्ट में O Level को Essential Qualification माना जाता है।

✔ Job Opportunities बढ़ती हैं

  • Computer Operator
  • Data Entry Operator
  • Office Assistant
  • Web Designer (Junior Level)
  • Lab Assistant
  • IT Support Technician

✔ Programming + Web Designing + Database का Strong Skill Set

कोर्स पूरा करने के बाद आप Beginner Level Developer या Technical Assistant की नौकरी पा सकते हैं।

O Level Course करने के बाद Salary

Freshers की salary सामान्यतः:

  • ₹12,000 – ₹25,000 प्रति माह
    Private Sector में यह Experience & Skills पर निर्भर करती है।

O Level Course कैसे करें? (Step-by-Step Process)

1. NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

2. Online Registration करें

3. Institute चुनें (Govt या Private)

4. Fees जमा करें

5. Classes + Practical Complete करें

6. Exam दें और Certificate प्राप्त करें

क्या O Level करना जरूरी है?

अगर आप IT Sector, Computer Operator, Clerk, Data Entry, या Programming में आना चाहते हैं—
तो O Level आपके Career को मजबूत शुरुआत देता है।
यह भारत में सबसे सस्ता और सरकारी मान्यता प्राप्त IT Course है।

Difference Between CCC & O Level

CourseDurationLevel
CCC3 monthsBasic
O Level12 monthsFoundation / Advanced

Conclusion

अगर आप IT sector में अपना करियर बनाना चाहते हैं और कंप्यूटर में मजबूत नॉलेज पाना चाहते हैं, तो O Level Course आपके लिए बेस्ट विकल्प है।
यह कोर्स आपको Government + Private Jobs दोनों के लिए तैयार करता है और आपके करियर को एक मजबूत शुरुआत देता है।

O Level Course FAQs in Hindi

क्या O Level सरकारी नौकरी में मान्य है?

हाँ, यह कई सरकारी नौकरियों में Essential Qualification है।

O Level और CCC में क्या फर्क है?

CCC basic होता है, जबकि O Level advanced diploma है।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

Leave a Comment