BSTC कोर्स क्या है और कैसे करें – BSTC Full Form in Hindi 2025

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

BSTC Course 2025: आपने कई सारे स्टूडेंट के पास में BSTC का नाम सुना होगा परन्तु आपके इसके बारे में कुछ जानते नही होगे और आपके भी मन में बीएसटीसी के बारे में जाने की इच्छा उत्पन हुई होगी तो आज इस पोस्ट में BSTC कोर्स क्या है (BSTC Kya Hai), इसकी BSTC Full Form in Hindi क्या होती है, योग्यता, फीस, और एडमिशन प्रक्रिया क्या है।

BSTC Full Form in Hindi

BSTC का पूरा नाम Basic School Teaching Course है। हिंदी में इसका अर्थ होता है “प्राथमिक विद्यालय शिक्षण कोर्स”, यानी यह कोर्स विद्यार्थियों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए तैयार करता है।

Read more : 12th ke baad Government Teacher Kaise Bane? पूरी जानकारी Step-by-Step हिंदी में

बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट | BSTC Official Website

बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट है – predeledraj2025.in

जहा आप को कोर्स से जुडी जानकारी और एडमिशन, पाठ्यक्रम, परीक्षा से संबंधित सुचना से उपडेट करवाया जाता है.

BSTC कोर्स क्या है?

BSTC एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स (Teacher Training Course) है जो मुख्य रूप से राजस्थान में आयोजित किया जाता है। इस कोर्स को पास करने के बाद आप प्राइमरी लेवल (Class 1 से 5 तक) के सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं।

BSTC को अब D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) नाम से भी जाना जाता है। Rajasthan में BSTC Entrance Exam के जरिए इस कोर्स में एडमिशन होता है।

BSTC कोर्स क्या है और कैसे करें – BSTC Full Form in Hindi 2025
BSTC Full Form in Hindi 2025

BSTC कोर्स की अवधि (Duration)

बीएसटीसी डिप्लोमा में निचे दिए गये पॉइंट मुख्य है :

  • कोर्स की अवधि: 2 वर्ष (Full Time)
  • परीक्षा प्रणाली: सेमेस्टर वाइज
  • प्रशिक्षण का प्रकार: प्रैक्टिकल + थ्योरी

BSTC कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

यदि आप BSTC कोर्स करना चाहते हैं तो आप 12वी पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होनी चाहिये आपको बोर्ड में सामान्य वर्ग से 50% और OBC /SC/ST वर्ग 45% अंक लाना आवश्यक है इसके साथ में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

BSTC कोर्स में प्रवेश कैसे लें (Admission Process)

1️⃣ सबसे पहले आपको Rajasthan BSTC Entrance Exam के लिए आवेदन करना होता है।
2️⃣ परीक्षा में पास होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होती है।
3️⃣ मेरिट के आधार पर कॉलेज अलॉटमेंट किया जाता है।
4️⃣ अलॉटेड कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन कन्फर्म होता है।

BSTC कोर्स फीस (Course Fees)

बीएसटीसी कोर्स में एडमिशन होने के बाद में सरकारी कॉलेज में ₹10,000 से ₹25,000 प्रति वर्ष ली जाती है और प्राइवेट कॉलेज में ₹40,000 से ₹70,000 प्रति वर्ष लगती है, फीस कॉलेज और राज्य के हिसाब से अलग – अलग होती है।

BSTC कोर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं?

BSTC कोर्स में मुख्यतः शिक्षण और बाल विकास से जुड़े विषय पढ़ाए जाते हैं, जैसे:

  • बाल मनोविज्ञान (Child Psychology)
  • शिक्षण विधि (Teaching Methods)
  • शिक्षा दर्शन (Philosophy of Education)
  • शिक्षा प्रौद्योगिकी (Educational Technology)
  • सामान्य ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी आदि विषय

BSTC Best Books for Preparation 2025

अगर आप Rajasthan BSTC Entrance Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो सही बुक्स का चयन आपकी सफलता में सबसे अहम भूमिका निभाता है। नीचे हमने BSTC परीक्षा के लिए कुछ बेहतरीन और भरोसेमंद किताबों की सूची दी है जिन्हें टॉप स्टूडेंट्स भी recommend करते हैं 👇

  1. BSTC Guide 2025 – Arihant Publication
  2. Rajasthan BSTC Previous Year Papers – Lucent’s
  3. Child Development & Pedagogy – R. Gupta
  4. General Knowledge of Rajasthan – Dr. L. R. Bhalla
  5. English Grammar & Comprehension – Wren & Martin (School Edition)

BSTC vs B.Ed – कौन सा बेहतर है? (Which is Better BSTC or B.Ed)

कई विद्यार्थी यह सोचकर उलझन में पड़ जाते हैं कि शिक्षक बनने के लिए BSTC करें या B.Ed?
दोनों ही कोर्स टीचिंग से जुड़े हैं, लेकिन इनका level, eligibility और career scope अलग-अलग है।
आइए जानते हैं इनके बीच का पूरा अंतर —

पहलूBSTCB.Ed
Full FormBasic School Teaching Certificate / D.El.EdBachelor of Education
Course Duration2 साल2 साल
Eligibility12वीं पास (Any Stream)Graduation पास (BA, B.Sc, B.Com आदि)
Focus Areaप्राथमिक विद्यालय (Class 1 से 5 तक) शिक्षणमाध्यमिक व उच्च माध्यमिक (Class 6 से 12 तक) शिक्षण
Course TypeDiploma CourseBachelor Degree
Admission ProcessBSTC Entrance Exam के माध्यम सेUniversity/State B.Ed Entrance Exam
Job OpportunitiesPrimary School Teacher, Private Tutor, Pre-School TeacherTGT/PGT Teacher, Lecturer, Professor
Career Growthआगे B.Ed या M.Ed कर सकते हैंM.Ed, Ph.D. या Professor तक जा सकते हैं

Simple Words में समझें – कौन बेहतर है?

👉 अगर आप Primary School Teacher (Class 1–5) बनना चाहते हैं,
तो आपके लिए BSTC (या D.El.Ed) सबसे अच्छा विकल्प है।

👉 अगर आप Middle / High School Teacher (Class 6–12) बनना चाहते हैं,
तो आपको B.Ed Course करना चाहिए।

Career Opportunities Comparison

क्षेत्रBSTC से अवसरB.Ed से अवसर
सरकारी नौकरीREET Level 1 (Primary Teacher)REET Level 2, TGT/PGT, School Lecturer
प्राइवेट सेक्टरPrivate Schools, Coaching CentresCBSE Schools, Colleges, Coaching Institutes
आगे की पढ़ाईB.Ed / M.EdM.Ed / Ph.D / Professor

BSTC कोर्स के बाद करियर ऑप्शन (Career Options after BSTC)

BSTC कोर्स पूरा करने के बाद आप निम्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं:

  • प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (Primary School Teacher)
  • सरकारी स्कूल में शिक्षक (After REET Exam)
  • प्राइवेट स्कूल में टीचिंग जॉब
  • शिक्षा विभाग में सहायक पद
  • कोचिंग एवं ट्यूशन संस्थान

BSTC कोर्स से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

जानकारीलिंक
Rajasthan BSTC Official Websitepredeledraj2025.in
REET Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

निष्कर्ष (Conclusion)

BSTC कोर्स एक सुनहरा अवसर है उन युवाओं के लिए जो शिक्षक बनना चाहते हैं। अगर आपने 12वीं पास कर ली है और बच्चों को पढ़ाने का शौक रखते हैं तो यह कोर्स आपके लिए सही विकल्प है। एडमिशन के लिए हर साल होने वाली BSTC Entrance Exam की तैयारी शुरू करें और अपने टीचिंग करियर की शुरुआत करें।

बीएसटीसी क्या होता है FAQ

Q1. BSTC course कितने साल का है?

BSTC course की अवधि 2 साल की होती है और इसमें आपको टीचिंग मेथड से जुडी सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करवाया जाता है.

Q2. BSTC और B.Ed में क्या फर्क है?

बीएसटीसी में 1 से 6 क्लास को पढ़ाने के लिए अध्यापक की भर्ती के फॉर्म भर सकते है वही बीएड में हाई क्लास को पढ़ाने के लिए होती है इसमें आगे बढ़ने के विकल्प होते है.

बीएसटीसी में 2 साल का कितना खर्चा आता है?

बीएसटीसी के 2 साल का खर्चा फीस और होस्टल दोनों का मिलाकर दोनों साल का 1 लाख बीस हजार रूपये आ जाता है.

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।