Rajasthan 4th Grade Cut Off 2025: राजस्थान फोर्थ ग्रेड कैटेगरी वाइज संभावित कट ऑफ जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan 4th Grade 2025: राजस्थान ४th ग्रेड भर्ती 2025 की परीक्षा 19 सितंबर, 20 सितंबर 21 सितंबर देने के बाद में सभी अभ्यर्थियों को अब Rajasthan 4th Grade Cut Off 2025 का इंतजार कर रहे है लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा अभी तक ऑफिसियल रिजल्ट और कट ऑफ जारी नही की गई है परन्तु प्रश्न पेपर को जारी कर दिए गये है सभी कैंडीडेट अब चतुर्थ श्रेणी कट ऑफ का बेसब्री से वेट कर रहे है इस लेख में आपको सभावित कट ऑफ बताने जा रहा हु आधिकारी जारी होते ही यहा पर उपडेट कर दिया जाएगा.

इस लेख में हम आपको बताएंगे —
👉 कैटेगरी वाइज संभावित कट ऑफ (Category Wise Expected Cut Off)
👉 पिछले साल की तुलना
👉 शिफ्ट वाइज विश्लेषण
👉 और कट ऑफ कैसे चेक करें

Read More : RPSC ने 1st Grade Exam Date 2025 को जारी कर दिया है, जानिए कब होगी परीक्षा

Rajasthan 4th Grade Recruitment 2025 Overview

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
पद का नामGroup D Employee (4th Class)
विज्ञापन संख्या19/2024
कुल पदों की संख्या53,749
वेतनमानPay Matrix Level L-1
नौकरी स्थानराजस्थान के सभी जिलों में
परीक्षा तिथि19, 20, और 21 सितंबर 2025
परीक्षा मोडऑफलाइन (Offline)
कुल शिफ्ट6
एडमिट कार्ड जारी12 सितंबर 2025
प्रश्न पत्र जारी21 सितंबर 2025
उत्तर कुंजी (Answer Key)अगले सप्ताह संभावित
आधिकारिक वेबसाइटrssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan 4th Grade Cut Off 2025 Latest News

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में आवेदन फॉर्म के पदों की संख्या 53721 रखी गई है, वही पर राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अन्दर कुल आवेदन फॉर्म की सख्या 2471066 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे है इसमें से 2117198 कैंडीडेट परीक्षा देने आये थे यानी की अगर परीक्षा में कुल उपस्थित के बारे में बात करे तो 85.68% हाजरी रही है जो की बहुत अच्छी मानी जा सकती है.

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से सभी शिफ्ट के मूल प्रश्न पेपर वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गये है इस प्रश्न पेपर के जरिये सभी विधार्थियों ने कितने प्रश्न सही और गलत किये है ये मिलान कर सकते है, बोर्ड ने ऑफिसियल आंसर कुंजी को प्रकाशित कर दी है.

Rajasthan 4th Grade Cut Off 2025: राजस्थान फोर्थ ग्रेड कैटेगरी वाइज संभावित कट ऑफ जारी
राजस्थान फोर्थ ग्रेड कैटेगरी वाइज संभावित कट ऑफ जारी

Rajasthan 4th Grade Shift Wise Cut Off 2025

राजस्थान फोर्थ ग्रेड भर्ती की परीक्षा तीन दिन में कुल छह पारियों में आयोजित की गई थी जो की एक दिन में दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करवाई गई है इसलिए इस परीक्षा में भी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को अपनाया गया है इस आधार पर इन सभी शिफ्ट की कट ऑफ एक ही प्रकाशित की जाएगी लेकिन इन सभी नॉर्मलाइजेशन करने के बाद में इन सभी शिफ्ट में नंबर का फर्क साफ नजर आएगा.

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के फॉर्म ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से लेकर 19 अप्रैल 2025 तक भरे गए थे इसके बाद में परीक्षा का आयोजन 3 दिन तक 19 सितंबर से 21 सितंबर तक 38 जिलों में करवाया गया था परीक्षा का समय सुबह की पारी के लिए 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम की पारी के लिए 3:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा गया था।

ajasthan 4th Grade Category Wise Expected Cut Off 2025

नीचे दी गई संभावित कट ऑफ (Expected Cut Off 2025) विभिन्न कोचिंग संस्थानों और विषय विशेषज्ञों के विश्लेषण पर आधारित है।
ऑफिशियल कट ऑफ (Official Cut Off) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी।

श्रेणी (Category)पुरुष (Male) सही प्रश्नमहिला (Female) सही प्रश्न
सामान्य (UR / General)75 – 8072 – 75
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)70 – 7567 – 70
अनुसूचित जाति (SC)65 – 7062 – 65
अनुसूचित जनजाति (ST)60 – 6557 – 60
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)70 – 7366 – 70
एमबीसी (MBC)70 – 7366 – 70

पिछले साल की तुलना (Previous Year Cut Off Comparison)

श्रेणी2023 कट ऑफ2025 संभावित कट ऑफ
General7678
OBC7274
SC6768
ST6163

How To Check Rajasthan 4th Grade Cut Off 2025

4th Grade की ऑफिशियल कट ऑफ चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. वहां “4th Grade Employee Result 2025 PDF” लिंक मिलेगा।
  4. PDF डाउनलोड करें और अपनी कैटेगरी वाइज कट ऑफ देखें।
  5. भविष्य के लिए PDF का प्रिंटआउट रख लें।
विवरणलिंक
Rajasthan 4th Grade Unofficial Cut Off⬆️ ऊपर दी गई तालिका देखें
Official Website🔗 rssb.rajasthan.gov.in
Question Paper PDFयहा से डाउनलोड करे
Answer Key 2025यहा से डाउनलोड करे

निष्कर्ष (Conclusion)

Rajasthan 4th Grade Cut Off 2025 इस बार पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ी अधिक रहने की संभावना है क्योंकि

  • परीक्षा का स्तर सामान्य से थोड़ा आसान था,
  • उपस्थिति 85% से ज्यादा रही,
  • और चयन के लिए प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ गई है।

👉 जो उम्मीदवार 70 से अधिक प्रश्न सही कर चुके हैं, उनके चयन की संभावना बहुत अधिक है।
ऑफिशियल कट ऑफ और रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे सीधे rssb.rajasthan.gov.in से चेक कर सकेंगे।

Leave a Comment