वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा rajasthan bstc result 2024 का 17 जुलाई 2024 को पब्लिकेशन कर दिया है अब उसके बाद में जो कैंडीडेट rajasthan bstc counselling schedule या दिनाक का इंतजार कर रहे थे उनके लिए अच्छी खबर है क्यों कि vmou ने 20 जुलाई से bstc counselling 2024 कि तिथि घोषित कर दी गई है आप को निचे में राजस्थान bstc counselling process ,रजिस्ट्रेशन फीस , लिंक के लिए इस लेख को देख सकते है |
Rajasthan bstc 2024
vmou ने 30 जून 2024 को bstc कि एग्जाम का आयोजन करवाया था जो सफलता पूर्वक हो गई थी bstc एक टीचर बनने के लिए डिप्लोमा है जिसे स्टूडेंट reet एग्जाम को देने के लिए योग्य हो पाए bstc कोर्स 2 साल का होता है और bstc कि परीक्षा हर साल करवाई जाती है और bstc का परिणाम 17 जुलाई 2024 को डिक्लेर कर दिया गया था अब विधार्थी को bstc के लिए counselling के लिए अप्लाई कर आपने कॉलेज मिलेगी काउन्सलिंग के लिए vmou के द्वारा 20 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक रखी गई है स्टूडेंट इन समय के भीतर अपने bstc कि counselling के लिए अप्लाई कर सकता है और bstc कि counselling फीस 3000/ रखी गई है |
Table of Contents
Rajasthan bstc counselling schedule 2024
इस साल Rajasthan bstc counselling schedule 2024 निम्न दिनाक है :-
- काउंसलिंग पंजीकरण एवं शुल्क रु. 3000/- ऑनलाइन (ई-पेमेंट/नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से) भुगतान की तिथि एवं शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प प्रस्तुत करना।
- Rajasthan bstc counselling start डेट : 20-07-2024 (शनिवार) से 30-07-2024 (मंगलवार)
- प्रथम चरण आवंटन सूची 04-08-2024 (रविवार)
- प्रथम चरण आवंटन के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन (ई-मिस/नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से) भुगतान तिथि 04-08-2024 (रविवार) से 11-08-2024 (रविवार)
- अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवंटित शिक्षक को शुल्क का भुगतान कर सकते हैं शैक्षणिक संस्थान में रिपोर्टिंग 05-08-2024 (सोमवार) से 12-08-2024 (सोमवार)
- शैक्षणिक संस्थान द्वारा आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन तथा अधिकृत पोर्टल पर प्रवेश का ऑनलाइन सत्यापन 05-08-2024 (सोमवार) से 12-08-2024 (सोमवार)
- संस्था द्वारा प्रमाणीकरण के पश्चात आवेदक के स्वयं के लॉगिन से अनंतिम प्रवेश पर्ची प्राप्त करना 05-08-2024 (सोमवार) से 13-08-2024 (मंगलवार)
- अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात परिणाम की घोषणा 19-08-2024 (सोमवार)
- अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि 20-08-2024 (मंगलवार) से 22-08-2024 (गुरुवार)
- ऑनलाइन पोर्टल पर छात्र की प्रविष्टि दर्ज करने के लिए संस्था द्वारा अधिकृत पोर्टल ऑनलाइन सत्यापन की तिथि 20-08-2024 (मंगलवार) से 23-08-2024 (शुक्रवार)
- तिथि संस्थान द्वारा प्रवेशित छात्रों के उन्मुखीकरण का कार्यक्रम 21-08-2024 (बुधवार)
- संस्थान द्वारा कक्षाओं का प्रारंभ 22-08-2024 (गुरुवार) से
Rajasthan bstc counselling fees
Rajasthan bstc counselling फीस 3000/- है |
Rajasthan bstc counselling 2024 Resigration
जो स्टूडेंट Rajasthan bstc counselling में भाग लेना चाहते है वो निम्न स्टेप फॉलो करे
- सबसे पहेले ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे https://predeledraj2024.in/
- होमपेज पर counselling फॉर्म पर क्लिक करे
- अब आप के सामने एक बॉक्स ओपन होगा उसमे counselling id , rollno , mother name , dob सही भरे |
- अब प्रोसेस बटन पर क्लिक करे |
- अब आप के सामने आप कि सारी इनफार्मेशन ओपन होगी और pay फीस पर क्लिक कर देना है |
- अब आप के सामने कॉलेज fill कि लिस्ट आ जाएगी उसे फिल कर सुमित कर दें है |