Join us on Telegram

Join Now

Join us on WhatsApp

Join Now

Rajasthan Bstc ka new syllabus 2024

Rajasthan Bstc Ka new syllabus 2024 :हम इस पोस्ट में raj bstc syllabus के बारे में बात करेगे जो कि इस साल राजस्थान में bstc के एग्जाम वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा करवाए जायेंगे और इस साल प्री बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एग्जाम को लीड करेगी और bstc कोर्स करेने के लिए आप जो फॉर्म भरना होगा और एग्जाम हो गी वो देनी होगी और इन सब के लिए सबसे पहले आप को bstc का सिलेबस पता होना जरुरी है हमने आप जो नीच bstc syllabus कि pdf दे दी गई है आप डाउनलोड कर सकते है BSTC Syllabus 2024 in hindi

और सभी छात्रों को bstc सिलेबस 2024 का विस्तृत विवरण सुचना निचे दिए गये लेख से पड़ सकते और bstc सिलेबस pdf डाउनलोड कर सकते है | और आप राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस पीडीएफ देख सकते है |

bstc syllabus in hindi

bstc hindi syllabus में हम आप जो bstc सिलेबस हिंदी में उपलब्ध कराएंगे जिससे हिंदी मीडिया के स्टूडेंट को कोई प्रॉब्लम नही होगी हम आप को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में bstc सिलेबस pdf देगे |

What is a full form bstc ?

bstc ki full form या bstc का पूरा नाम बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफ़िकेट. ( Basic School Teaching Certificate )और यह कोर्स दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है . इस कोर्स में छात्रों को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी कौशल और ज्ञान कि शिक्षा दी जाता है. राजस्थान में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाने के लिए बीएसटीसी होना अनिवार्य है।यह भी निजी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए आवश्यक योग्यता है।

BSTC Syllabus 2024 | राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस

Rajasthan Bstc ka new syllabus 2024

Rajasthan BSTC Syllabus 2024: जो विधार्थी बीएसटीसी एग्जाम के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ढूढ रहे हैं, वो सभी राईट साइट पर आये हैं। इस पेज पर हम Pre D.El.Ed Exam 2024 सामान्य और संस्कृत विषय सिलेबस कि जानकारी दी हैं।

  • Exam Name: Rajasthan Pre Basic School Training Certificates (BSTC)
  • Conducting Body: Vardhman Mahaveer Open University, Kota (VMOU)
  • Program Type: Pre D.El.Ed (BSTC)
  • State: Rajasthan
  • Exam Category: Entrance Test
  • Number of Questions: 200
  • Total Marks: 600
  • Official Website: predeledraj2024.in

BSTC Syllabus & Exam Pattern 2024

BSTC Syllabus & Exam Pattern 2024: राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम ( Pre D.El.Ed 2024) का आयोजन 2024 मे किया जायेगा। वर्तमान में ही वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा को परीक्षा केद्र बनाया गया है। इस वर्ष से प्री डीएलएड के एग्जाम का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा करवाये जा रहे है। BSTC Exam 2024 के लिए कैंडीडेट को कुल तीन घंटे का समय दिया जायेगा। राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस जिसमें विधार्थी से कुल 600 अंको के लिए 200 प्रश्न पूछे जायेंगे। 

Rajasthan BSTC Exam Pattern 2024

BSTC Exam Pattern 2024: BSTC परीक्षा में 50 मानसिक क्षमता प्रश्न, 50 शिक्षण योग्यता प्रश्न, 20 अंग्रेजी प्रश्न और 30 हिंदी या संस्कृत प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।raj BSTC परीक्षा 2024 में  राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी तीन भाग होंगे। सभी उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाग हल करना होगा। उम्मीदवारों को हिंदी या संस्कृत में एक प्रश्नपत्र हल करना होगा।

BSTC Exam Pattern 2024

SubjectQuestionsMarks
General Knowledge (GK)50150
Mental Ability50150
Teaching Aptitude50150
Language Ability (Sanskrit or Hindi)3090
Language Ability (English)2060
Total200600
BSTC Exam Pattern 2024
  • Question Type: Objective and Multiple-Choice Questions (MCQs).
  • Languages: Question paper English and Hindi languages.
  • Sections: The exam consists of 4 sections with 50 questions each.
  • Total Marks: The exam will be out of 600 marks with a total of 200 questions.
  • Marking Scheme: Each question carries 3 marks.
  • Duration: The exam duration is 3 hours.
  • Negative Marking: There is no negative marking for incorrect answers.

Rajasthan BSTC Syllabus 2024

BSTC Syllabus 2024: राजस्थान बीएसटीसी 2024 पाठ्यक्रम – वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने अपने ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जरिए राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम सिलेबस कि घोषित किया है। राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस में महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं जिनसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जायेगे और  राजस्थान बीएसटीसी पाठ्यक्रम परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर एक पीडीएफ के रूप में उपलब्द करवाई गई है |

BSTC Syllabus Topic Wise

BSTC Syllabus Topic Wise: राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम के पाठ्यक्रम को चार भागे में बाटा गया है – राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस मेंटल एबिलिटी, राजस्थान की जनरल अवेयरनेस, टीचिंग एप्टीट्यूड और लैंग्वेज एबिलिटी पर पॉइंट दिए गए हैं। BSTC 2024 या Pre D.El.Ed कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस 2024 नीचे विस्तार से दिया गया है।

  1. मानसिक क्षमता
  2. सामान्य जागरूकता
  3. शिक्षण योग्यता
  4. भाषा क्षमता (i) अंग्रेजी (ii) संस्कृत (iii) हिंदी

BSTC General Awareness Syllabus (राजस्थान की सामान्य जानकारी)

  1. ऐतिहासिक पहलू,
  2. राजनीतिक पहलू,
  3. कला, संस्कृति और साहित्य पहलू,
  4. आर्थिक पहलू,
  5. भौगोलिक पहलू,
  6. लोक जीवन, सामाजिक पहलू,
  7. पर्यटन पहलू

BSTC Mental Ability Syllabus 2024 (मानसिक क्षमता)

BSTC Reasoning Syllabus 

  • Analogy
  • Discrimination 
  • Relationship 
  • Analysis 
  • Logical Thinking

Pre D.El.Ed. Teaching Aptitude Syllabus (शिक्षण योग्यता)

  • Teaching Learning Leadership Quality 
  • Creativity
  • Continuous and Comprehensive Evaluation 
  • Communication Skills
  • Professional Attitude
  • Social Sensitivity

BSTC Language Ability Syllabus (भाषा योग्यता)

भाषा योग्यता: बीएसटीसी एग्जाम के पैटर्न मे हिंदी/संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन भाग होते है । अंग्रेजी वाला भाग सभी कैंडीडेट को सोल्व करना होता है । विधार्थी को हिंदी और संस्कृत दोनों मे से किसी एक को सोल्व करना होता है।

BSTC English Syllabus 2024
  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors
BSTC Sanskrit Syllabus 2024
  • वर्ण विचार
  • शब्द रूप
  • धातु रूप
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • सन्धि
  • समास
  • लिंग एवं वचन
  • विभक्तियाँ
  • कारक ज्ञान
BSTC Hindi Syllabus 2024
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्य विचार
  • शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि)
  • मुहावरे एवं कहावतें,
  • सन्धि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द

BSTC Syllabus 2024 in Hindi PDF Download

bstc syllabus pdf download : प्रारंभिक शिक्षा विभाग, जो राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा को आयोजित करने का जिम्मेदार है, के अधिकारियों ने राजस्थान बीएसटीसी सिलेबस जारी किया है।राजस्थान बीएसटीसी 2024 सिलेबस अब विषयवार यहां उपलब्ध है, साथ ही बीएसटीसी 2024 पीडीएफ भी यहां दिए गए सीधे लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

BSTC Syllabus PDF डाउनलोड करें

BSTC Syllabus PDF डाउनलोड करें: BSTC सिलेबस 2024 को उम्मीदवार पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे लिंक दिया गया है।

BSTC Syllabus 2024 PDF Link
BSTC Syllabus
predeledraj2024.in
BSTC Syllabus 2024 PDF Link

Join us Latest Upated

Whatsapp Group  Click Here  Telegram Group  Click Here  All Latest Upatest  Jobsarkar.in

1. राजस्थान बीएसटीसी का सिलेबस क्या है?

Ans: राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK), मानसिक क्षमता, टीचिंग एप्टीट्यूड और भाषा क्षमता (संस्कृत) है

2 thoughts on “Rajasthan Bstc ka new syllabus 2024”

Leave a Comment