Rajasthan Free Scooty Yojana 2025 — 12वीं पास छात्राओं के लिए फ्री स्कूटी (संपूर्ण जानकारी)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rajasthan सरकार ने Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana और Devnarayan Scooty Yojana के माध्यम से 12वीं कक्षा पास करने वाली मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को Free Scooty देने की पहल शुरू की है। Rajasthan Free Scooty Yojana 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है — फॉर्म आवेदन ऑनलाइन SSO ID के माध्यम से किए जाएंगे। इसका चयन मेरिट-लिस्ट के आधार पर होगा और चयनित छात्राओं को स्कूटी/नकद राशी का प्रोत्साहन व अन्य सुविधाएँ दी जाएँगी।

Rajasthan Free Scooty Yojana 2025

Read More : Rajasthan Berojgari Bhatta 2025: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को 4500 दिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, लाभ और दस्तावेज

Rajasthan Free Scooty Yojana 2025 — Overview

आइटमजानकारी
योजना का नामRajasthan Free Scooty Yojana 2025 (Kalibai / Devnarayan Scooty Yojana)
लाभार्थी12वीं पास छात्राएं (राजस्थान निवासी)
आवेदन मोडऑनलाइन (SSO ID / Official Portal)
आवेदन प्रारम्भ23 Sept 2025
अंतिम तिथि31 Oct 2025
मेरिट लिस्टबाद में वेबसाइट पर प्रकाशित (Merit List PDF)
आधिकारिक वेबसाइटhte.rajasthan.gov.in

स्कूटी योजना फॉर्म 2025 Last Date

राजस्थान में फ्री स्कूटी योजना के लिए राजस्थान सरकार ने आवेदन फॉर्म के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की घोषणा की है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 23 सितम्बर 2025 से शुरू हो गये है अब आप को 31 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म भरने का अवसर दिया इसके बाद में आपको विभाग के द्वारा कोई भी अन्य विकल्प नही दिया जायेगा तो फॉर्म तिथि पूरी होने के पहले sso id से आवेदन कर दे.

Rajasthan Free Scooty Yojana Eligibility (पात्रता)

राजस्थान फ्री स्कूटी योजन के लिए आप के पास में ये योग्यता होनी आवश्यक है :

  • राजस्थान का निवासी होना चाहिए
  • आपको हाल ही के सत्र में 12वी पास हो
  • Rajasthan Board की छात्रा हो तो 12वी में कम से कम 65% होना अनिवार्य है वही पर CBSE बोर्ड की छात्रा हो तो 12वी में कम से कम 75% होना अनिवार्य है.
  • अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आयु ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • आपके परिवार में कोई भी टैक्स नही भरता हो और आधिकारिक नोटिफिकेशन के निर्देश को पूरा करता हो.
  • विधवा/विवाहित/अविवाहित सभी छात्राएँ आवेदन कर सकती हैं।
  • शिक्षा में अंतराल (gap) होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

राजस्थान फ्री स्कूटी योजने में फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

अगर आप उपर दी सभी योग्यता को पूरा कर रहे है तो आप के पास में फॉर्म भरनें के लिए निचे दिए डॉक्यूमेंट को पूरा कर ले :

  • 12वीं की मार्कशीट (पिछले वर्ष की)
  • आधार कार्ड और जन आधार कार्ड (Aadhaar / Jan Aadhaar)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
  • आय प्रमाण पत्र (Parent Income Certificate)
  • शपथ पत्र (कि आप किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रही)
  • कॉलेज/विश्वविद्यालय में प्रवेश की शुल्क रसीद (यदि कॉलेज में प्रवेश लिया है)
  • बैंक खाता विवरण (Passbook) और चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन किए हुए

Rajasthan Scooty Yojana Benefits (लाभ)

  • राजस्थान सरकार द्वारा Free Scooty दी जाती है।
  • दो लीटर पेट्रोल साथ में फ्री दिया जाता है।
  • एक हेल्मेंट भी साथ में फ्री दिया जाता है।
  • अगर कोई छात्रा आर्थिक रूप से कमजोर है और उसे स्कूटी नही चाहिए तो सरकार उसे ₹40000 की राशी देती है।
  • आपको स्कूटी को आपके नाम और अन्य सभी खर्चा सरकार के द्वारा दिया जाता है।
  • Rajasthan Scooty Yojana के माध्यम से 1 वर्ष का सामान्य बीमा होगा और 5 साल का तीसरे पक्ष का बीमा उपलब्ध होगा।
  • हजारों योग्य छात्राएं हर साल इस योजना का लाभ उठाती हैं, विशेषकर अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक वर्ग से।

Rajasthan Free Scooty Yojana Merit List 2025 Release Date

राजस्थान फ्री स्कूटी योजना अर्थात राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना 2025, राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रिकिया पूरी होने के बाद में विभाग के द्वारा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर १२वी कक्षा के नंबर के आधार पर Merit List बनाई जाएगी जिसे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर Devnarayan And Kalibai Scooty Merit List PDF 2025-25 जारी होगी, इस लिस्ट में नाम आने वाले अभ्यर्थी को Free Scooty दी जाएगी.

How To Apply Rajasthan Free Scooty Yojana

अगर आपने सभी योग्यता को पूरी कर दी है तो आप अब राजस्थान फ्री स्कूटी योजना का फॉर्म कैसे भरे ये जानकारी निचे स्टेप बाय स्टेप बताई है :

  1. सबसे पहले आपको Higher Technical And Education Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  2. होम पेज पर आपको Application Form Link पर खोलना है।
  3. अब आपको Free Scoory Yojana Apply Online Link पर क्लिक करना है।
  4. आपको रजिस्ट्रेशन के प्रकार में सिटिजन विकल्प का चयन करना है।
  5. अब आपको अपने जन आधार, फेसबुक, जीमेल या अन्य विकल्प से लॉग इन कर लेना है।
  6. फिर आपको लॉग इन कर के Scholarship (CE) Option का चयन कर देना है।
  7. अब आप को फॉर्म में मागी सभी जानकारी को भर देना है।
  8. मागे गये सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  9. फॉर्म की पीडीऍफ़ की प्रिंट निकल ले।

Free Scooty Yojana Apply Online

कार्य (Action)लिंक (Link)
Apply Online👉 Apply Now
Official Notification📄 Notification PDF
Rajasthan Free Scooty Yojana Merit List 2025📥 Download Merit List

निष्कर्ष

Rajasthan Free Scooty Yojana 2025 एक शानदार पहल है जो राजस्थान की मेधावी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को प्रोत्साहित करने में मदद करती है। यदि आप 12वीं पास हैं और ऊपर दी गई शर्तें को पूरी करते हैं — तो अपनी आवेदन प्रक्रिया अभी पूरी कीजिए। मेरिट-लिस्ट और वितरण से जुड़ी हर अपडेट के लिए hte.rajasthan.gov.in पर नजर बनाये रखें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Rajasthan Free Scooty Yojana Online Form Date ?

राजस्थान फ्री स्कूटी योजना के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 23 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑफिशल वेबसाइट या फिर एसएसओ आईडी के माध्यम से भरे जा रहे है.

Free Scooty Yojana Merit List Kab Aayege ?

Free Scooty Yojana के आवेदन बंद होने के बाद विभाग मेरिट-लिस्ट तैयार करेगा — ऑफिसियल नोटिस में PDF लिंक प्रकाशित होगा।

Rajasthan Free Scooty Apply Online Link ?

Free Scooty के लिए आधिकारिक पोर्टल hte.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO ID से लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

2 thoughts on “Rajasthan Free Scooty Yojana 2025 — 12वीं पास छात्राओं के लिए फ्री स्कूटी (संपूर्ण जानकारी)”

Leave a Comment