REET Kya Hai और कैसे करें – Reet Full Form in Hindi 2025

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Reet Exam : अगर आप एक राजस्थान के अभ्यर्थी है तो आप ने बहुत से स्टूडेंट के पास से या बात करते सुना होगा Reet Kya Hai और आपके मन में भी इच्छा आई होगी के मै भी कर देता हु रिट सबसे पहले आप को इसके बारे में जानकरी होगा आवश्यक है और किस लिए की जाती है , कोन कर सकते है क्या योग्यता, किस लिए की जाती है इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में अवगत करवाया जाएगा।

REET का फुल फॉर्म (REET Full Form in Hindi)

REET का पूरा नाम Rajasthan Eligibility Examination for Teachers है इसका हिंदी में मतलब राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) होता है जो की राजस्थान में एक थर्ड ग्रेड सरकारी अध्यापक बनने के लिए किया जाता है।

रिट की आधिकारिक वेबसाइट | REET Official Website

REET की आधिकारिक वेबसाइट है – rajeduboard.rajasthan.gov.in

इस ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको रीट परीक्षा से जुडी सभी जानकरी जिसमे एडमिशन, सिलेबस, परीक्षा से जुडी सभी लेटेस्ट अधिसूचना से अवगत करवाया जाता है.

Read More : 12th ke baad Government Teacher Kaise Bane? पूरी जानकारी Step-by-Step हिंदी में

REET Mains Exam Date 2025: रीट मुख्य परीक्षा तिथि, सिलेबस, एडमिट कार्ड और लेटेस्ट अपडेट

REET Mains Notes 2025: रीट मुख्य परीक्षा के लिए संपूर्ण नोट्स Download करें

REET Kya Hai – REET क्या है?

आप भी Reet क्या है इसके बारे में नही जाते है तो Reet एक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Rajasthan Eligibility Examination for Teachers ) है, जो की राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में Level-1 और Level-2 शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जिस भी कैंडीडेट को सरकारी शिक्षक (3rd Grade Teacher) बनने का सपना है उसे पहले REET परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। जो की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर की और से करवाई जाती है।

REET Kya Hai और कैसे करें – Reet Full Form in Hindi 2025
REET Kya Hai और कैसे करें
परीक्षा का नामREET
REET Full FormRajasthan Eligibility Examination for Teachers
REET in Hindiराजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा
Conducted Byराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर

REET क्यों आवश्यक है? – Why REET is Important?

जो भी कैंडीडेट Reet Exam को पास कर देता है तो कैंडीडेट को राजस्थान में शिक्षक बनने की पात्रता मिल जाती है, REET Qualify करने के बाद उम्मीदवार Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti में आवेदन फॉर्म भर सकते है।

REET के फायदे (Benefits of REET)

  • सरकारी शिक्षक बनने का मौका
  • राजस्थान शिक्षा विभाग में स्थिर और सम्मानित नौकरी
  • बेहतर सैलरी और भविष्य सुरक्षित
  • समाज में प्रतिष्ठित पद

REET कितने लेवल में होता है? – REET Levels

REET परीक्षा दो स्तरों (Levels) में आयोजित की जाती है:

Levelकिसके लिए
Level 1 (Paper 1)कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक
Level 2 (Paper 2)कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक

REET Certificate Validity (Duration)

REET सर्टिफिकेट की पात्रता 2025 के पहले 3 साल की थी लेकिन फरवरी 2025 के बाद में validity आजीवन (Lifetime) कर दी है मतलब अब एक बार पास करने के बाद में आप को दुबारा पास करने की जरुरत नही है।

REET परीक्षा के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

रीट परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको लेवल 1 के लिए BSTC कोर्स और Level 2 के लिए BA, BSC/BED होना अनिवार्य है।

रीट परीक्षा में प्रवेश कैसे लें (Admission Process) 

राजस्थान के किसी भी स्टूडेंट को reet परीक्षा में भाग लेना है तो आपको निचे दिए स्टेप से भाग ले सकते है :

  • सबसे पहले आपको REET Entrance Exam के लिए आवेदन करना होता है।
  • परीक्षा में पास होने के बाद स्कोर बोर्ड जारी होती है।
  • अगर आप Reet Pre परीक्षा को पास कर देते है।
  • तो आप राजस्थान थर्ड ग्रेड भर्ती में आवेदन फॉर्म भर सकते है।

REET फीस (Exam Fees)

Reet Pre में भाग लेने के लिए सभी कैंडीडेट से लेवल 1 और लेवल २ के दोनों फॉर्म को भरने के लिए 500 रु लिए जाते है और अगर दोनों लेवल का फॉर्म एक साथ में भरते है तो 1200 रु लिए जाते है।

REET Exam Pattern 2025

Level-1 Exam Pattern

विषयप्रश्नअंक
Child Development & Pedagogy3030
Hindi Language3030
English/Sanskrit/Urdu3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
कुल150150

Level-2 Exam Pattern

विषयप्रश्नअंक
Child Development & Pedagogy3030
Hindi Language3030
English/Sanskrit/Urdu3030
Mathematics/Science or Social Studies6060
कुल150150

REET में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? – REET Cut Off

Reet Pre Exam को पास करने के लिए निचे दिए मार्क लेन अनिवार्य है –

CategoryMinimum Marks
General60% (90 Marks)
OBC / SC / ST55% (83 Marks)

REET Syllabus 2025 PDF Download

REET Syllabus और New Exam Pattern ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

👉 RBSE Official website: rajeduboard.rajasthan.gov.in

Conclusion

REET राजस्थान में शिक्षक बनने का स्वर्ण अवसर है। यदि आप Teaching में करियर बनाना चाहते हैं, तो REET पास करना पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है। सही रणनीति और नियमित अभ्यास से आप आसानी से REET 2025 पास कर सकते हैं।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

1 thought on “REET Kya Hai और कैसे करें – Reet Full Form in Hindi 2025”

Leave a Comment