RPSC Exam Calendar 2026 — सब इंस्पेक्टर, फर्स्ट ग्रेड टीचर, AAE, Veterinary सहित परीक्षा तिथियाँ (Download PDF)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आखिरकार April से July 2026 के बीच आयोजित होने वाली सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए RPSC Exam Calendar 2026 को जारी कर दिया हैं, जिनमें Sub-Inspector (SI), Platoon Commander, Veterinary Officer, Assistant Agriculture Engineer (AAE), School Lecturer (1st Grade Teacher) और Senior Teacher (2nd Grade) भर्ती की परीक्षा तिथि को शामिल किया गया हैं। यह कैलेंडर आयोग ने 22 जुलाई 2025 को जारी प्रेस नोट के माध्यम से प्रकाशित किया था।

RPSC ने 1 वर्ष में होने वाली Rajasthan Sarkari Bharti की परीक्षायों का RPSC Exam Calendar 2025 Pdf को ऑफिसियल रूप से प्रकाशित कर दी है अब आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रख कर तैयारी कर सकते है।

Read More : RPSC ने 1st Grade Exam Date 2025 को जारी कर दिया है, जानिए कब होगी परीक्षा

RPSC ने 2nd Grade Exam Date 2025 को जारी कर दिया है, जानिए कब होगी परीक्षा

RPSC परीक्षा कैलेंडर 2025 Overview

विवरणजानकारी
परीक्षा आयोजकराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
परीक्षाओं की अवधि7 मई 2025 से 19 अक्टूबर 2025
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in

RPSC परीक्षा कार्यक्रम 2026 पद अनुसार तारीखें

विभाग के द्वारा प्रकाशित ऑफिसियल RPSC Exam Date को RPSC Exam Calendar में भर्ती के नाम के साथ में परीक्षाओं की निर्धारित तारीखें इस प्रकार हैं:

RPSC Exam Calendar 2026 — सब इंस्पेक्टर, फर्स्ट ग्रेड टीचर, AAE, Veterinary सहित परीक्षा तिथियाँ (Download PDF)
RPSC Exam Calendar 2026 Download PDF
भर्ती का नामविभागपरीक्षा तिथि (2026)
Sub Inspector / Platoon Commanderगृह विभाग05 अप्रैल 2026 (रविवार)
Veterinary Officerपशुपालन विभाग19 अप्रैल 2026 (रविवार)
Assistant Agriculture Engineer (AAE)कृषि विभाग19 अप्रैल 2026 (रविवार)
Reserved For RPSC Exams26 अप्रैल 2026 से 03 मई 2026
School Lecturer (First Grade Teacher) – 27 विषयशिक्षा विभाग31 मई से 16 जून 2026
Senior Teacher (Second Grade) – 10 विषयशिक्षा विभाग12 जुलाई से 18 जुलाई 2026

05 अप्रैल 2026 – SI / Platoon Commander Exam

आपको गृह विभाग में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती में आपको 1015 पद देखने को मिलेगे जिमसे लिखित परीक्षा का आयोंजन 05 अप्रैल 2026 को निर्धारित की गई है इसमें आपको आवेदन फॉर्म 2025 में भरे गये है और परीक्षा को 2026 करवाई जाएगी, यह परीक्षा एक दिन में करवाई जाएगी।

School Lecturer & Second Grade Teacher Exam 2026 – सबसे बड़ी भर्ती

First Grade Teacher (School Lecturer) Bharti 2025 में कुल 3225 पद पर करवाई जाएगी जिसमे परीक्षा 31 मई से 16 जून 2026 में आयोजित की जाएगी इसके साथ में Second Grade Teacher Bharti 2025 में 6500 पद पर फॉर्म भरे गये थे इसके लिए भी एग्जाम 12 जुलाई से 18 जुलाई 2026 को ही होगा विभाग के द्वारा जल्द शिफ्ट और एडमिट कार्ड के बारे में भी बताया जाएगा।

Agriculture & Veterinary Exams एक ही दिन

आरपीएससी के द्वारा एक दिवसीय परीक्षा में पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी और कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता की परीक्षाएं एक ही दिन यानि 19 अप्रैल 2026 को ऑफलाइन करवाई जाएगी।

राजस्थान सरकारी नोकरी की तैयारी कैसे करें?

राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षा तिथि के बाद में अब तैयारी में तेजी लाना बेहद जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार:

Syllabus + Exam Pattern की पूरी समझ बनाएं
Previous Year Papers हल करें
Mock Test से टाइम मैनेजमेंट सुधारें
Revision Cycle बनाएं — कम पढ़ें, बार-बार पढ़ें
Ncert + Standard Books + Current Affairs अनिवार्य

Read Also… राजस्थान RPSC, RSSB का 16 भर्तियों के लिए नया एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें SI, REET, CET सहित परीक्षा सभी की तारीखें

RPSC Exam Calendar 2026 PDF Download कैसे करें?

अगर आपको आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025-26 पीडीऍफ़ डाउनलोड करना कहते है तो आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • राजस्थान लोग सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे।
  • होम पेज खुलने के बाद में News and Events‘ लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद में आपको “Press Note regarding the schedule of upcoming examinations for April-July 2026” शीर्षक की लिंक को खोले।
  • RPSC Exam Calendar PDF को डाउनलोड करके अपने परीक्षा तिथि को देख सकते है।

RPSC Exam Calendar 2025 Check

निष्कर्ष – लक्ष्य निश्चित, समय सीमित

RPSC Exam Calendar 2026 ने अब तैयारी की दिशा स्पष्ट कर दी है। अगर आप ईमानदारी से और रणनीति के साथ मेहनत करेंगे, तो 2026 आपके सरकारी नौकरी के सपने को हकीकत में बदल सकता है।

🔥 अभी से शुरू करें —
होशियारी से पढ़ें, मेहनत से लड़ें, सफलता से जीतें।

मैं अशोक कुमार हूं, एक बी.ए. का छात्र और Jobsarkar.in वेबसाइट का कंटेंट राइटर हूं। मैं सरकारी नौकरियों, सरकारी योजनाओं और करियर से जुड़ी जानकारी पर आधारित आर्टिकल्स लिखता हूं ताकि पाठकों को सटीक और अपडेटेड जानकारी एक ही जगह पर मिल सके।

1 thought on “RPSC Exam Calendar 2026 — सब इंस्पेक्टर, फर्स्ट ग्रेड टीचर, AAE, Veterinary सहित परीक्षा तिथियाँ (Download PDF)”

Leave a Comment